
आईआरसीटीसी एप एक मोबाइल एप्लीकेशन है यह आपको फोन के अंदर भी यूज कर सकते हो
IRCTC rail connect app भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड
इस ऐप में यात्रियों को ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर उनकी यात्रा से संबंधित जितनी भी जानकारी या सुविधा है वह फोन पर ही उपलब्ध हो जाती है
इसकी ऐप डाउनलोड ना करो तो लिंक भी है जो पूरी तरह से 100% सुरक्षित हे
(https://irctc.co.in)
इस ऐप में आप
जनरल कोटा
तत्काल
लेडिस
दिव्यागजन
टिकट बुक कर सकते हैं
इसमें आप पीएनआर स्थिति बुक की गई टिकट पीएनआर स्टेटस कभी भी चेक कर सकते हैं कन्फर्मेशन की संभावना भी शामिल है
इसेमें आप कैंसिल कर सकते हैं TRD (ticket deposit receipt) फाइल कर सकते हैं आरक्षण चार्ट देख सकते हैं यात्रा से पहले तैयार किए गए ऑनलाइन आरक्षण चार्ट को भी देखा जा सकता है
और लॉगिन सुरक्षा हर बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बजाय आप इसमें असाइन पीन या फिर फिंगरप्रिंट ऐड करके लॉगिन कर सकते हैं
ई वॉलेट भी यूज कर सकते हैं तेज और आसानी से पेमेंट करने के लिए आईआरसीटीसी ई वॉलेट का भी उपयोग कर सकते हैं
अगर आप इस ऐप में आधार लिंक करते हैं तो 1 महीने में ज्यादा से ज्यादा 12 टिकट बुक कर सकते हैं अगर बिना लिंक किया भी आप 6 टिकट बुक कर सकते हैं
टिकट बुक करने के लिए आपको किसी भी upi नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड किसी भी अप से आप पेमेंट कर सकते हो