प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 11/2025-26
दिनांक – 13.10.2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य (Assistant Professor) के विभिन्न 30 विषयों में कुल 574 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 10/2025-26 दिनांक 18.09.2025 को जारी किया गया था।
उक्त विज्ञापन के अंतर्गत विषय क्रमांक 30 (Dance) का 1 पद घोषित किया गया था।
कॉलेज शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार विषय क्रमांक 30 “Dance” को अब संशोधित कर “Dance (Vocal)” किया जाता है।
इस संबंध में आयोग द्वारा संशोधन सूचना संख्या 11/2025-26 जारी की गई है, जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि:
प्रारंभ: 20.09.2025
अंतिम तिथि: 19.10.2025 (रात 12:00 बजे तक)
अभ्यर्थी वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर संशोधन सूचना देख सकते हैं।